एक दास्तान ऐसी भी
3 months ago
Less than 1 min read

एक दास्तान ऐसी भी

Ek Dastaan Aisi Bhi | Poem by Anisha

एक तरफ़ा प्यार

मुकमल ना हो कर भी हमेशा पुरी ही रहती है

ना ज़्यादा प्यार मिलने की शिकायत होती है ना कम मिलने का अफ़सोस

ना ऐतबार का गम ना उससे पाने की खुशी

होती है तो बस हमेशा आँखों मै नमी और चेहरे पर हसी

उसकी चिंता मै चूर रह कर भी

अपने मै मश्ग़ूल रहना

यह प्यार नहीं

दिल की एक तमन्ना जो ना चैन देती है ना दुःख

Appreciate the creator