a month agoLess than 1 min read
Tiger 3
दिवाली के मौके पर रिलीज़ हुई Tiger 3 जबरदस्त सुर्खियों में है।।दिवाली और वर्ल्डकप के चलते इसके कलेक्शन में थोड़ी गिरावट देखने को मिली ।।
फिल्म Tiger 3 के बारे में बात करते हुए सलमान खान ने कहा की वे कैटरीना जितना मेहनती नहीं हो सकते।। सलमान खान ने कैटरीना कैफ की तारीफ करते हुए फिल्म की सफलता का श्रेय कैटरीना कैफ को दिया।। इसी के साथ सलमान खान ने फिल्म जगत के अपने शुरुआती संघर्ष पीटी भी बात चीत की।।