Status of Oneness
4 months ago
Less than 1 min read

Status of Oneness

आदि शंकराचार्य जी की मूर्ति जो की 108 फीट ऊंची है इसका अनावरण मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया ।।इसका नाम स्टैचू ऑफ वनेस यानी एकात्मकता की प्रतिमा रखा गया है ।।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्टैचू ऑफ वन नेस का अनावरण किया ।।यह स्टैचू महाराष्ट्र के सोलापुर के प्रसिद्ध मूर्तिकार भगवान रामपुर द्वारा बनाया गया है ।।मुंबई के विख्यात चित्रकार वासुदेव कामत ने वर्ष 2018 में आदि शंकराचार्य जी का एक स्टैचू बनाया था इसी के आधार पर यह स्टैचू ऑफ वन नेस बनाया गया है ।।

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में यह प्रतिमा की स्थापना की गई है ।।यह स्थल आदि शंकराचार्य जी के लिए ज्ञान भूमि था ।।यह इस कारण से जगह की महत्वता को देखते हुए यह स्टैचू ऑफ वनेस यहां बनाया गया है ।।

आदि शंकराचार्य भारत के महान दार्शनिक थे उनके दर्शन का नाम था अद्वैत दर्शन उसे जिसके विज्ञाता थे ।।

उनके द्वारा भारत की चार दिशाओं में चार मठों की स्थापना की गई थी पहले उड़ीसा में पुरी मठ, दूसरा कर्नाटक में श्रृंगेरी मठ, तीसरा गुजरात में द्वारका मठ तथा चौथा उत्तराखंड में जोशीमठ के नाम से यह चारों मठ जाने जाते हैं।। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा यह प्रतिमा का अनावरण करना व्यावहारिक जीवन में वेदांत को कैसे उतारा जाए इसका संकेत देता है।एकात्मकता की इस मूर्ति में 12 वर्ष के आदि शंकराचार्य जी का स्वरूप दिखाया गया है।।

Appreciate the creator