
Sovereign Gold Bond Scheme September 2023
sovereign gold bold scheme
इस वित्तीय वर्ष की sovereign gold bond ki 2nd series 11 सितंबर से लेकर 15 सितंबर तक चलेगी।। इसके चलते हुए निवेशक सोने में निवेश कर सकते हैं।। निवेशकों के पास सोने में सस्ते दाम पर निवेश करने का 15 सितंबर तक का समय होगा ।।
इसमें गवर्नमेंट आपको एक बॉन्ड के तहत इन्वेस्टमेंट करवाती है ।।इसमें फिजिकल गोल्ड की जगह खरीदे गए गोल्ड का एक सर्टिफिकेट दिया जाता है।।जिसे गोल्ड बॉन्ड कहा जाता है। इसमें जॉइंट होल्डर की फैसिलिटी और नॉमिनी फैसिलिटी भी दी गई है ।।साथ ही साथ इसमें कम से कम 1 ग्राम सोना खरीदने की लिमिट रखी गई है।। निवेशक को कम से कम 1 ग्राम सोना खरीदना पड़ेगा।।
इसमें मार्केट के रेट से कम रेट पर गवर्नमेंट द्वारा गोल्ड बांड उपलब्ध करवाया जाता है।। तथाइसमें 8 साल तक का lock-in पीरियड रहता है ।।8 साल तक इसमें गोल्ड बॉन्ड को होल्ड करके रखना होता है ।।प्रीमेच्योर रिडेंप्शन जो है 5 साल के बाद किया जा सकता है ।।उससे पहले नहीं किया जा सकता।।
इसमें हर साल 2.5% का Per Annum के हिसाब से रेट ऑफ इंटरेस्ट रहता है।। तो 8 साल तक होल्ड करने पर इसमें कोई टैक्स भी नहीं रहता है यह टैक्स फ्री रहता है।।इस इन्वेस्टमेंट में फिक्स इंटरेस्ट इनकम भी रहती है ।।और 8 साल बाद मार्केट में सोने का जो भाव होगा जो प्राइस चल रही होगी वह निवेशकों को मिलेगा।। इस प्रकार यह स्कीम निवेशकों के लिए बहुत ही फायदेमंद स्कीम है जो गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है।।
Appreciate the creator