रुहलखंड इनक्यूबेशन फाउंडेशन ने करी पॉलिसी डेस्क की शुरुआत
15 days ago
Less than 1 min read

रुहलखंड इनक्यूबेशन फाउंडेशन ने करी पॉलिसी डेस्क की शुरुआत

प्रेस विज्ञप्ति

undefined

आज दिनांक 15 मार्च 2023 को अपराह्न 1 बजे से महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के डायरेक्टरेट ऑफ़ रिसर्च के सेमिनार हॉल में रोहिलखंड इनक्यूबेशन फाउंडेशन के द्वारा एक हाई नेट वर्थ इंडीविजुअल एंड फैमिली ओफिसेस सेंसिटाइजेसन प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार की स्टार्ट अप पॉलिसीज एवं अन्य इन्वेस्टमेंट पालिसी के हेल्प डेस्क का उद्घाटन भी किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष और विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर के पी सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए स्टार्ट अप्स को आईडिया टू आई पी ओ पर ध्यान देने की सलाह दी। उन्होंने स्टार्ट अप के लिए ईको सिस्टम बनाने की बात कही जिसके माध्यम से स्टार्ट अप्स को हर प्रकार की सहायता प्राप्त हो सके। सफल स्टार्ट अप्स के लिए उन्होंने डेटा कलेक्शन की जगह डेटा क्रिएशन पर कार्य करने का मार्गदर्शन प्रदान किया। पॉलिसीज ओवर पोलिटिक्स पर कार्य कर रहे पैप स्वेप के फाउंडर दिव्यांशु शुक्ला ने स्टार्ट अप पॉलिसीज पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्टार्ट अप्स को धीमे गति से सफलता की ओर बढ़ना चाहिए। जल्दी बाज़ी ना करते हुए अपने स्वाट अनाललिसिस पर कार्य करना चाहिए। आर आई एफ के चीफ़ ओपेरेटिंग ऑफिसर डॉक्टर यतेन्द्र कुमार ने कहा कि आर आई एफ बरेली क्षेत्र के सभी स्टार्ट अप्स के लिए एक छतरी की तरह है जिसमें स्टार्ट अप्स के सभी जरुरी संसाधन मौजूद हैं। उन्होंने कार्यक्रम में आये नए स्टार्ट अप्स जो अभी आईडिऐसन की अवस्था में हैं, उनको आर आई एफ से जुड़ने के फायदे की जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित एकेडेमिसीयन तुलिका अग्रवाल ने अपने स्टार्ट अप अनुभव को सभी से साझा करते हुए महिलाओं को इस क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में स्टार्ट इन यू पी की तरफ़ से ऑनलाइन जुड़े अभिषेक तिवारी ने आर आई एफ में हेल्प डेस्क की स्थापना पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब बरेली क्षेत्र के लोगों को पोलिसीज की जानकारी आसानी से मुहैया हो सकेगी। कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ• राजीव कुमार, प्रोफ़ेसर सुधीर कुमार, आरआईएफ के ऑपरेशन एग्जीक्यूटिव श्री रोबिन कुमार, इनक्यूबेशन मैनेजर सुश्री शुभी अग्रवाल, डॉक्टर त्रिलोचन शर्मा, वरुण प्रताप सिंह, तपन वर्मा, नवनीत शुक्ला समेत सी ए रामानुज दीक्षित, राहुल द्विवेदी, सुधीर बालियान, डॉक्टर रिमझिम गुप्ता, रोह्तास, सतेन्द्र बंसल, नितिका गुप्ता, दीपांशी त्यागी, सौरभ सिंह आदि उपस्थित रहे।

undefined