4 months agoLess than 1 min read
राखी
राखी
क्या है राखी।।
भाई और बहन का त्यौहार है राखी।।
भाई और बहन का प्यार है राखी ।।
रेशम के धागों का मजबूत बंधन है राखी।।
सावन के महीने की पावन रौनक है राखी।।
रेशम की डोरी में बंधा भाई बहन का रिश्ता है राखी।।
कुमकुम का यूं तिलक लगाते बहन के वो हाथ हैं राखी।।
प्यारी प्यारी नोक झोंक के बाद भाई बहन का आपस में जुड़ाव है राखी ।।
आज के दिन बहन करती भाई का श्रृंगार है राखी।।
रेशम की डोरी से बंधे हाथ से दिया भाई का आशीर्वाद है राखी।।
सुप्रिया सोनी।।
Appreciate the creator