Neeraj Mittal
4 months ago
Less than 1 min read

Neeraj Mittal

1992 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी (IAS), नीरज मित्तल को दूर संचार विभाग (Department of Telecom Government of India)का सचिव नियुक्त किया गया है।। वर्तमान में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में प्रमुख सचिव के रूप में सेवारत हैं।।उससे पहले उन्होंने पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में कार्य किया है तथा विश्व बैंक समुह के वरिष्ठ सलाहकार के पद पर भी कार्य किया है।।

नीरज मित्तल श्री राजारामन की जगह लेंगे।।राजारामन को गुजरात के अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (International Financial services centrrs Authority)का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।।

Appreciate the creator