नवरात्रि
नौ दिनों का यह त्यौहार नवरात्रि कुछ ऐसे मनाया जाता है कि इसमें मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा 9 दिनों तक की जाती है। बुराई पर अच्छाई की जीत को याद करते हुए पहले 9 दिन नवरात्रि और दसवें दिन दशहरा मनाया जाता है ।वर्ष में दो बार नवरात्रि मनाई जाती है पहली बार चैत्र मास में यानी अप्रैल में नवरात्रि मनाई जाती है तथा दूसरी बार अक्टूबर के महीने में मनाई जाती है जिसे शारदीय नवरात्रि भी कहते हैं।
नवरात्रि की इन नवरात्रों को मां दुर्गा की पूजा की जाती है। गुजरात में नवरात्रि की विशेष रौनक देखने को मिलती है। यहां नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है तथा हर्षोल्लास के साथ गरबा किया जाता है। डांडिया आदि खेल के द्वारा माता की पूजा अर्चना करके माता को प्रसन्न किया जाता है ।
नवरात्रि के 9 दिन मां शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी ,चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी ,कालरात्रि , महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है ।नवरात्रि के नवें दिन रामनवमी बनाई जाती है ।पहले दिन घट स्थापना की जाती है ।तथा 9 दिनों तक अखंड ज्योत जलाई जाती है तथा मां दुर्गा की आराधना की जाती है।
इसे दुर्गा पूजा के नाम से भी जाना जाता है पश्चिम बंगाल में मां दुर्गा के बड़े-बड़े पंडाल सजाकर पूजा की जाती है ।कोलकाता में बड़े भव्य आयोजन किए जाते हैं ।
हिंदुओं के इस लोकप्रिय त्यौहार में नवें दिन कन्याओं को खाना खिलाकर नौ दिनों तक रखा गया उपवास खोल जाता है तथा कन्याओं की पूजा की जाती है ।उन्हें देवी स्वरूप माना जाता है।
सुप्रिया सोनी।।
Appreciate the creator