Libiya Toofan Deniyal
4 months ago
Less than 1 min read

Libiya Toofan Deniyal

उत्तरी अफ्रीका का एक देश है लीबिया ।।

इसकी राजधानी त्रिपोली है ।।तथा इसकी मुद्रा है लीबिया दिनार ।।देश के सामने कई समस्याएं खड़ी हो गई हैं जिसमें एक प्राकृतिक आपदा के कारण काफी नुकसान हुआ है।। लीबिया में विनाशकारी तूफान" डेनियल "ने तबाही मचा दी है।। तूफान के बाद तेज बारिश के चलते भयंकर बाढ़ आ गई है।।जिससे कई लोग जख्मी था बोहोत से लोगों की मौत हो गई है।।2000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।।कई शहर बाढ़ में बह गए हैं।।लीबिया के देशवासी डेनियल के कहर को झेल रहे हैं ।।इस प्रकार लीबिया में प्राकृतिक आपदा के चलते काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है लोगों को।।

Appreciate the creator