
Kareena Kapoor Khan 43rd Birthday
आज" Queen of Hearts"यानी करीना कपूर खान अपना 43 वां जन्मदिन बना रही है।। उन्होंने फैमिली के साथ अपना बर्थडे मनाया।। हाल ही में वह अपनी ओटीटी डेब्यू फिल्म "जाने जान "को लेकर न्यूज़ में छाई हुई है।। इस फिल्म में उनके साथ विजय वर्मा और जयदीप अहलावत है।।
करीना कपूर खान हर मौके पर अपने दोस्तों और परिवार के साथ सेलिब्रेशन करते नजर आती हैं।। करीना कपूर की बर्थडे सेलिब्रेशन की पिक्चर्स इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है।।उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में आई फिल्म रिफ्यूजी से की थी । इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का भी प्राइस फिल्म फेयर में दिया गया था।। इसके अलावा सन 2004 में उन्हें स्टाइल दिया ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया ।।2008 में फिल्म जब भी मेट के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड मिला।।
उन्हें प्यार से लोग बेबो कहते हैं।। उनका बर्थडे सैफ अली खान के पटौदी पैलेस में मनाया गया।।
इनका जन्म मुंबई में हुआ ।।उनके पिता रणधीर कपूर और माता का नाम बबीता है।। फिल्म इंडस्ट्रीज के बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वालीं करीना कपूर की बड़ी बहन का नाम करिश्मा कपूर है जो कि अपने समय की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री रह चुकी है ।
उनकी शादी मशहूर बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान से हुई 16 अक्टूबर 2012 में हुई थी।।
Appreciate the creator