
4 months agoLess than 1 min read
Jawan Super Hit Movie
शाहरूख खान की जवान फिल्म ने अपनी ही फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड दिया है।।अपनी रिलीज़ के तीसरे हफ्ते में इसने कुल 13 करोड़ रुपए कमाए।।उनकी फिल्म पठान का रिकॉर्ड ब्रेक करते हुए उनकी फिल्म जवान ने डोमेस्टिक कलेक्शन 546 करोड़ रुपए की कर ली है।।हिंदी सिनेमा के इतिहास में यह सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है।।फिल्म के चलते शाहरुख खान बोहोत ही सुर्खियां बटोर थे है।।उन्होंने हिंदी सिनेमा के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है।।
फिल्म के मशहूर हुए डायलॉग्स के लिए शाहरुखखान ने फिल्म के राइटर सुमित अरोड़ा जी की भी काफी सराहना की ।। सुमित अरोड़ा जी ने शाहरुख खान को बॉलीवुड का जिंदा बंदा कहा।। एटली द्वारा निर्देशित फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रही है।।
Appreciate the creator