G20 Presidency gavel:From India to Brazil
4 months ago
Less than 1 min read

G20 Presidency gavel:From India to Brazil

From India To Brazil: G20 Presidency Gavel

भारत के नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन विश्व भर में सुर्खियां बटोर रहा है ।।विश्व भर में चर्चा का विषय बना जी-20 सम्मेलन आज भारत को सही मायनो में एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाता है।।

भारत की G20 अध्यक्षता के तहत भारत के 60 शहरों में G20 की 200 से ज्यादा बैठकें हुई ।।G20 शिखर सम्मेलन का समापन सफलतापूर्वक हो गया है ।।अब अगला शिखर सम्मेलन ब्राजील में होगा।।

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 की अध्यक्षता ब्राजील के राष्ट्रपति को सौंपी ।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति को बधाई भी दी और उन्हें G20 प्रेसीडेंसी का Gavel सौंपा जो की अध्यक्षता के परिवर्तन को दर्शाता करता है ।।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ब्राजील के राष्ट्रपति को अपना मित्र बताते हुए बधाई देना दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों को दर्शाता है।।

इस प्रकार प्रेसीडेंसी का Gavel ब्राजील को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G20 की अध्यक्षता ब्राजील को दी।।अब अगला शिखर सम्मेलन ब्राजील में होगा।।

Appreciate the creator