ftii:Film And Television Institute of India
4 months ago
Less than 1 min read

ftii:Film And Television Institute of India

FTII:FILM AND TELEVISION INSTITUTE OF INDIA'S NEW PRESIDENT R . MADHAVAN.

अभिनेता R Madhvan FTII ke नए अध्यक्ष चुने बन गए हैं।

वे शेखर कपूर का स्थान लेंगे जो को Mr India ke डायरेक्टर थे।।

उनकी हालही की फिल्म " Rotatory the Nambi Effect " को 69 वें राष्ट्रीय पुरस्कारों के दौरान प्रतिष्ठित फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला है ।।

एफ टी आई आई ने भारतीय फिल्म और टेलीविजन उद्योग को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।।

R Madhvan भारतीय फिल्म और टेलिविज़न संस्थान और गवर्निंग काउंसिल का भी कार्यभार संभालेंगे इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्विटर पर दी और आर माधवन को FTII के नए अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई भी दी।।

यह संस्थान एफटीआईआई भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला एक स्वशासी निकाय है।। इसकी स्थापना पुणे में हुई थी।।

आर माधवन से अपने पद पर एक अच्छी भूमिका निभाने की आशा की जा रही है तथा उनसे फिल्म और टेलिविज़न संस्थान को नहीं ऊंचाइयों तक ले जाने की आशा की जा रही है।।

Appreciate the creator