
4 months agoLess than 1 min read
Fidc Announces Umesh Revankar as Next Chairman
FIDC ANNIUNCES UMESH REVANKAR AS NEXT CHAIRMAN:-
1.FIDC की fullform है Finance Industry Development Council.
2. उमेश रेवंकर जी को इसका nya चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
3.फीड में उनका कार्यकाल 23 अगस्त से शुरू होगा।
4. अगले 2 वर्ष तक वे इस पद पर कार्यरत रहेंगे।
5. वर्तमान में श्री रेवंकर जी श्री राम फाइनेंस लिमिटेड के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं।
6.वे। 1987 में श्री राम फाइनेंस ग्रुप के साथ जुड़े थे।
तथा उनके दशकों के अनुभव को देखते हुए FIDC में उनके द्वारा अच्छे से महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की आशा की जा रही है।
Appreciate the creator