दोस्ती कही छुप सी गयी
दिल कही टूट सा गया
प्यार कही गुम सा हो गया
एक कस्मकश ने कुछ यादों को
एक बुरे सपने मे तब्दील कर दिया
वो हुम्हे खोकर खुश है
हम उनकी यादों मे खुश है
रास्ते अलग है पर
मंज़िल एक है
शायद कल टकराएंगे
पर पहले की तरह
गले नहीं मिलेंगे
आँखों से आंसू को बहने नहीं देंगे
दर्द को कही दिल मे ही छुपा लेंगे
और मुस्कुराकर सिर्फ उन्हें देखते ही रह जायेंगे