एक कस्मकश
a year ago
Less than 1 min read

एक कस्मकश

दोस्ती कही छुप सी गयी

दिल कही टूट सा गया

प्यार कही गुम सा हो गया

एक कस्मकश ने कुछ यादों को

एक बुरे सपने मे तब्दील कर दिया

वो हुम्हे खोकर खुश है

हम उनकी यादों मे खुश है

रास्ते अलग है पर

मंज़िल एक है

शायद कल टकराएंगे

पर पहले की तरह

गले नहीं मिलेंगे

आँखों से आंसू को बहने नहीं देंगे

दर्द को कही दिल मे ही छुपा लेंगे

और मुस्कुराकर सिर्फ उन्हें देखते ही रह जायेंगे

Appreciate the creator