
3 months agoLess than 1 min read
बंधा हुआ सा दिल

ऐसा लगता है बहुत सालों बाद खुलके साँस मैंने ली है
दिमाग को छोड़ कर दिल की मैंने सुनी है
बंधे हुए दिल को खुलके बोलने का मौका देकर खुद से है मिली हूँ मै
आज ऐसा लगा सिर्फ ज़िंदा नहीं जी भी रही हूँ मै
बहुत सालों बादआज ऐसा लगा है
पहली बार खुश होने की वजह ढूंढ़नी नहीं पड़ी है मुझे
Appreciate the creator