बारिश और गरबा
2 months ago
Less than 1 min read

बारिश और गरबा

अहमदाबाद की बारिश थमने का नाम ही नहीं ले रही थी। मैं दरवाजे पर खड़ी बारिश का मजा ले रही थी कि इतने में भाभी ने आवाज दी सुप्रिया चलो खाना खाने। मैंने अपने आप को उन ख्यालों से बाहर निकाला जिनमें मैं एक पल के लिए खो गई थी और बारिश का सहारा लिए बस चलती जा रही थी।

 भाभी से कहा हां जी भाभी बस आ रही हूं ।कमरे की लाइट और ऐ सी बंद किया और मोबाइल लिए नीचे चली गई। भाभी दीदी और आंटी सब बैठे मेरी खाने पर राह देख रहे थे ।

मुझे देखकर उनकी आंखों में एक चमक सी आ गई ।वह सभी मुझे बहुत ही मानते थे। तभी भाभी ने कहा चलो जल्दी खाना खा लो फिर गरबा क्लास में जाना है मैंने भी बारिश की तेजी को देखते हुए उनसे  बारिश न रुकने की शर्त लगा ली थी और क्या होना था हमेशा की तरह मैं जीत गई।

 उस रात न तो बारिश रुकी और न हम गरबा क्लास गए ।लेकिन हम अपने ही स्टाइल से गरबा करते हुए खूब मजे करने लगे कुछ स्टेप सर के थे तो कुछ हमने अपने आप बना लिए थे। वह छोटा बच्चा वीर जो सिर्फ 3 साल का है वह भी हमारे साथ गरबा का स्टेप करने लगा मानो वही हमें सिखा रहा हो।

 मैंने उसकी वीडियो ली और हमने खूब मजे किए इस दौरान जब सब बैठे थे हमारे साथ डॉक्टर पार्थ बैंकर  जो कि बहुत ही टैलेंटेड माने जा रहे थे हम सबके बीच में वह भी मौजूद थे मेरा मतलब है छोटे भैया।

 तभी अचानक मैंने सब से एक प्रश्न पूछा मुझे पता था कि इसका जवाब किसी के पास नहीं होगा मैंने कहा की आप सभी की इंग्लिश चेक करते हैं बताओ कि मिठाई वाले को इंग्लिश में क्या कहते हैं और अब क्या था सब तरफ चुप्पी जवाब नहीं दिया किसी ने भी ।दिया तो गलत दिया ।अंत में मैंने सब को बताया कि मिठाई वाले को इंग्लिश में क्या कहते हैं। इसी तरह हंसते खेलते कब दिन निकल गया पता ही नहीं चला अब बारिश भी रुक चुकी थी हमें गरबा भी कर लिया था और सब खुश थे।क्या आप जानते हैं मिठाई वाले को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

सुप्रिया सोनी।