a month agoLess than 1 min read
Apple Company
इन दिनों IT के शेयर्स में अच्छा उछाल देखने को मिला है ।।इसके चलते अमेरिका की कंपनी एप्पल जो की एक बोहोत बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है की मार्केट वैल्यू में भी एक उछाल आया है।। एप्पल कंपनी की मार्केट वैल्यू 3ट्रिलियन से भी ज्यादा हो गई है।।
शेयर्स अपना कमाल दिखा रहे है।। कंपनी की मार्केट वैल्यू फ्रांस रूस तथा इटली की भी इकोनॉमी को पार कर गई है।।तथा इस अनुमान लगाया जा रहा है की अगर इसे ही चलता रहा तो एक दिन एप्पल कंपनी की मार्केट वैल्यू भारतीय अर्थव्यवस्था से भी बड़ी हो जाएगी।।