Akshay Kumar Welcome 3
4 months ago
Less than 1 min read

Akshay Kumar Welcome 3

आज 9 सितंबर को हमारे खिलाड़ी कुमार का जन्मदिन है।। अक्षय कुमार अपनी खिलाड़ी फिल्मों की सीरीज के चलते ज्यादा जाने जाते हैं।। अक्षय कुमार को अपना पहला फिल्म फेयर पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ खलनायक के रूप में 2002 में मिला अजनबी फिल्म में उनके श्रेष्ठ अभिनय के चलते ।।

यह पुरस्कार उन्हें 2002 में दिया गया उनकी फिल्म अजनबी के लिए।। अक्षय कुमार ने एक्शन फिल्मों के साथ साथ रोमांटिक एवं कॉमेडी फिल्में भी की है ।।जिससे उनके करियर को ऊंचाइयां मिली तथा हर तरीके के कैरेक्टर में वह अपने आप को अच्छे से ढाल सके और अपने जीवन में उपलब्धियां हासिल की।

अक्षय कुमार यानी राजीव हरिओम भाटिया का जन्म पंजाब के अमृतसर में पंजाबी परिवार में हुआ।। उनकी शादी 2001 में ट्विंकल खन्ना के साथ हुई।। उनके बेटे का नाम आरव है ।।

अक्षय कुमार ने आज के दिन अपने जन्मदिन पर अपनी वेलकम सीरीज की तीसरी फिल्म का फर्स्ट लुक और टीजर आउट कर दिया है ।।अक्षय कुमार ने बताया कि उनकी यह फिल्म 20 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी।।

वेलकम थ्री सीरीज का नाम होगा "वेलकम टू द जंगल"।। इस फिल्म में अहम भूमिका में दिखाई देंगे :अक्षय कुमार, संजय दत्त रवीना टंडन ,दिशा पटानी, परेश रावल ,लारा दत्ता तथा अरशद वारसी।।

हास्य के पिटारे को अक्षय कुमार 20 दिसंबर 2024 को लेकर आ रहे हैं ।।इसी घोषणा को उन्होंने अक्षय कुमार ने अपने जन्मदिन के दिन आज 9 सितंबर को की।।

Appreciate the creator